रितेश रंजन
वाटरलेस क्रोम टैनिंग टेक्नोलॉजी (डब्ल्यूसीटीटी ) भारत में चमड़ा उद्योग के लिए एक गेम चेंजर हो सकती है। चमड़ा उद्योग के जरिए होने वाला प्रदूषण न सिर्फ कैंसरकारी है बल्कि यह जल प्रदूषण का एक अहम स्रोत भी बन जाता है। ऐसे में वैज्ञानिकों का मानना है कि डब्ल्यूसीटीटी के जरिए इस समस्या का समाधान संभव है।
इस तकनीकी को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीएलआरआई) के प्रोजेक्ट 'रिसर्च इनिशिएटिव फॉर वॉटरलेस टैनिंग (आरआईडब्ल्यूटी) के तहत तैयार किया गया है।
यह चमड़ा ईकाइयों के जरिए होने वाले क्रोमियम प्रदूषण की समस्या को हल कर सकती है। और इससे टेनरियों को आर्थिक लाभ भी हो सकता है। हालांकि चमड़ा उद्योग को प्रदूषण का बड़ा स्रोत समझा जाता है।
चमड़ा ईकाइयों के जरिए कच्चे माल (चमड़ा) को संसाधित किया जाता है और प्रक्रिया को पूरा करने के बाद बचे हुए (अपशिष्टों) को स्थानीय नदियों, जल निकायों और खाली भूमि में छोड़ दिया जाता है। इसमें ऐसे रसायन होते हैं जो जल जीवों पर जीवित रहने वाले पौधे, पशु और समुद्री जीवन के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।
मानव जलजीवों में हानिकारक तत्वों द्वारा उत्पन्न समस्याओं से दूर नहीं रह सकेंगे क्योंकि वे भी जीवित रहने के लिए उन पर निर्भर हैं।
डबल्यूसीटीटी प्रौद्योगिकी जिसे भारत और विदेश में सीएसआईआर-सीएलआरआई द्वारा पेटेंट कराया गया है, आम रसायनों और सहायक तत्वों के उपयोग के बिना एवं क्रोम टेनिंग पानी के बिना किया जाता है। इस तकीनीकी को बनाने वालों का दावा है कि क्रोम टेनिंग के दौरान कोई अपशिष्ट जल उत्पन्न भी नहीं होता है
अब तक, डब्ल्यूसीटीटी प्रौद्योगिकी को कानपुर के 40 टेनरियों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिनमें से 15 मध्यम / बड़े पैमाने पर टैनिंग कंपनियां हैं और 25 छोटे बैनर हैं। वहीं, पारंपरिक क्रोम टैनिंग में यह देखा गया है कि लगभग 60 से 70% क्रोमियम, बीसी
प्री-ट्रीटमेंट और क्रोमियम रिकवरी सिस्टम छोटी ईकाइयों के लिए अधिक लागत जोड़ते हैं और इसलिए छोटे टेनर के लिए अधिक आर्थिक बोझ बन जाते हैं। ऐसे में यह तकनीकी मददगार हो सकती है।
सीपीसीबी और यूपीपीसीबी ने टेनरी अपशिष्ट जल के प्राथमिक उपचार के लिए मानक निर्धारित किए हैं। कानपुर में, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारियों ने डिस्चार्ज सीमा निर्धारित की है कि प्री-एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (पीईटीपी) अपशिष्ट जल के उपचारित अपशिष्ट में क्रोमियम के रूप में 10 मिलीग्राम / लीटर से कम होना चाहिए।
लगभग 35 टन क्रोमियम टैनिंग एजेंट को हर दिन जाजमऊ टेनिंग उद्योगों से अपशिष्ट के साथ छुट्टी दे दी जाती है। आर्थिक नुकसान के अलावा, इस उत्सर्जन से जुड़ा पर्यावरणीय प्रभाव बहुत बड़ा है।