स्वच्छता

विश्व हाथ स्वच्छता दिवस 2022: क्यों मनाया जाता है? यहां जानें

हर साल 5 मई को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को अपने हाथों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जा सके

Dayanidhi

जब हम स्वास्थ्य की देखभाल की बात करते हैं, तो हमें भी इसमें अहम भूमिका निभानी होगी। हमें अपने हाथों की सफाई का ध्यान रखना होगा क्योंकि हाथों से ही बीमारी फैलने के अधिक आसार होते हैं।

हर वर्ष 5 मई को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस या वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे मनाया जाता है। यह सर्वविदित है की इस समय दुनिया के लगभग सभी लोग कोविड-19 महामारी से जूझ रहे हैं, इसलिए इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है।

अपने हाथ साफ करें नाम का वैश्विक अभियान, 2009 में शुरू किया गया था। हर साल 5 मई को विश्व हाथ की स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल में हाथ की स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना है, साथ ही दुनिया भर में हाथ की स्वच्छता में सुधार के समर्थन में लोगों को एक साथ लाना है।

जब एक स्वास्थ्य सुविधा की "गुणवत्ता और सुरक्षा जलवायु या संस्कृति" हाथ की स्वच्छता और संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण (आईपीसी) को महत्व देती है, तो इससे रोगियों और स्वास्थ्य कर्मियों दोनों को सुरक्षित रखने और देखभाल करने में मदद मिलती है।

क्या है विश्व हाथ की स्वच्छता दिवस की इस साल की थीम?

इस साल यानी 2022 के लिए विश्व हाथ स्वच्छता दिवस का विषय "स्वास्थ्य देखभाल गुणवत्ता और सुरक्षा जलवायु या संस्कृति" है जो हाथ की स्वच्छता और संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण (आईपीसी) को महत्व देता है तथा इसके लिए नारा दिया गया है कि "सुरक्षा के लिए एकजुट हों और अपने हाथों को साफ करें"।

अभियान का उद्देश्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने हाथ की स्वच्छता में सुधार के और स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता तथा सुरक्षा जलवायु या संस्कृति की भूमिका पर नए शोध और साक्ष्य का अवलोकन किया है।

काम के हाथ की स्वच्छता और संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण (आईपीसी) कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल गुणवत्ता संस्कृति और सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए साक्ष्य और प्रयासों के संबंध में अनुभवों का वर्णन करना है।

वेबिनार का आयोजन

इसी विषय पर आज विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) एक वेबिनार का आयोजन करने वाला है जिसका उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों और क्षेत्र के लोगों, विशेषज्ञों को एक साथ लाना है। इसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि कैसे एक मजबूत संस्थागत गुणवत्ता और सुरक्षा जलवायु या संस्कृति जो हाथों की स्वच्छता को महत्व देती है। आईपीसी संक्रमण और रोगाणुरोधी प्रतिरोध के प्रसार को कम करने के लिए प्रभावी रणनीतियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। 

इस पर नए साक्ष्य के साथ-साथ डब्ल्यूएचओ द्वारा पहचाने गए इस क्षेत्र में शोध के लिए प्राथमिकताओं को प्रस्तुत किया जाएगा। एक फैसिलिटेटर की मदद से, प्रतिभागियों को विशेषज्ञ पैनल के साथ बातचीत करने और अपने अनुभवों को साझा करने का अनूठा अवसर मिलेगा। आईपीसी पर पहली डब्ल्यूएचओ वैश्विक रिपोर्ट के शुभारंभ के लिए वेबिनार भी एक असाधारण क्षण होगा।

 आप भी  वेबिनार में हिस्सा ले सकते हैं, वेबिनार में अपना पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें