स्वच्छता

अंसल व टीडीआई पर आरोप, एनजीटी ने दिए जांच के निर्देश

एनजीटी सहित अन्य अदालतों में आज पर्यावरण से जुड़े मामलों में क्या हुआ, यहां जानें

DTE Staff

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने 21 फरवरी, 2024 को हरियाणा के पानीपत में एक हाउसिंग प्रोजेक्ट में बंद पड़े सीवेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) के आरोपों की जांच करने के लिए एक संयुक्त समिति को निर्देश दिया। परियोजना के डेवलपर्स अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और टीडीआई इंफ्राटेक लिमिटेड हैं।

साइट का दौरा करने के बाद, समिति मौके पर जाकर सही स्थिति व उल्लंघन की सीमा का निर्धारण करेगी और सुधारात्मक कार्रवाई की सिफारिश करेगी। समिति को छह सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। मामले की अगली सुनवाई 1 मई 2024 को होगी।

आवेदक ने हरियाणा के पानीपत में स्थित डेवलपर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बिल्डर कंपनियों ने पानीपत, हरियाणा में एक हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाया है, लेकिन एसटीपी चालू नहीं है।

परिणामस्वरूप सीवेज का गंदा पानी बिना ट्रीट किए हुए ग्रीन बेल्ट या नाले में बहाया जा रहा है, जो पर्यावरण के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो रहा है। आवेदक ने आरोप लगाया कि बिल्डरों ने ट्रैक्टर टैंकरों की सहायता से अपने अनट्रीटेड सीवेज को या तो ग्रीन बेल्ट/खुली भूमि में या पास के नाली नंबर 2 में एकत्र किया और छोड़ दिया, जो सीधे यमुना नदी में गिरता है।

शिकायत में आगे कहा गया है कि ओवरफ्लो हुए सीवेज से गंदी बदबू निकलती है और डेवलपर्स ने संबंधित विभाग से संचालन की अनुमति और पर्यावरण मंजूरी नहीं ली है।

एनसीआर में वायु प्रदूषण
20 फरवरी को दायर एक रिपोर्ट में एनजीटी को बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) क्षेत्र में वायु प्रदूषण के विभिन्न सहायक कारणों को संबोधित करने और उनसे निपटने के लिए विभिन्न कदम उठा रहा है और एनजीटी के आदेश का अनुपालन कर रहा है।

आयोग ने निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों पर मुख्य ध्यान देने के साथ वायु प्रदूषण में विभिन्न योगदानकर्ताओं की पहचान की है, जो औद्योगिक प्रदूषण, वाहन प्रदूषण, निर्माण और निर्माण परियोजना से धूल, सड़कों और खुले क्षेत्रों से धूल, बायोमास जलाना, नगरपालिका ठोस अपशिष्ट जलाना, आग सैनिटरी लैंडफिल, घरेलू वायु प्रदूषण और अन्य बिखरे हुए स्रोतों से वायु प्रदूषण का कारण बन रहे हैं।

सीएक्यूएम द्वारा अनुमोदित स्वच्छ ईंधन की एक मानक सूची तैयार की गई थी और एनसीआर में इसके कार्यान्वयन के लिए चरणबद्ध और चरणबद्ध तरीके से वैधानिक निर्देश जारी किए गए थे, जिसका लक्ष्य 31 दिसंबर, 2022 तक एनसीआर में सभी उद्योगों को अनुमोदित ईंधन में स्थानांतरित करना था।

लुधियाना में पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर रही रिफाइनरी
एनजीटी ने 21 फरवरी, 2024 को एक संयुक्त समिति को इन आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया कि पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं में नकोदर रोड पर स्थित एक रिफाइनरी ने भूजल को दूषित कर दिया है।

इस फर्म का एपी रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड है, जो सॉल्वेंट निकालने, चावल की भूसी तेल की रिफाइनिंग और आपूर्ति के व्यवसाय करती है।

संयुक्त समिति में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला मजिस्ट्रेट, लुधियाना और केंद्रीय भूजल प्राधिकरण के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

एनजीटी के समक्ष दायर शिकायत में कहा गया कि कंपनी पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर रही है। आवेदक ने आरोप लगाया कि परिसर में स्थापित एक अपशिष्ट उपचार संयंत्र अपर्याप्त और अक्षम है, और यह ठीक से काम नहीं कर रहा है।

उन्होंने आगे दावा किया कि रिफाइनरी बाईपास तंत्र का उपयोग कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप उद्योग से अनुपचारित अपशिष्ट को कंपनी की जमीन के साथ-साथ बाहर भी छोड़ा जा रहा है। आवेदक के वकील ने कहा कि भूजल का रंग बदल जाने के कारण ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं।