आपदा

अगले तीन घंटों में बांग्लादेश तट पर टकराएगा 'मिधिली' तूफान, मिजोरम-त्रिपुरा में भारी बारिश

मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल (उत्तर 24 परगना) के तटीय इलाकों में नुकसान होने की चेतावनी जारी की है

Dayanidhi

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान "मिधिली" उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर पिछले छह घंटों के दौरान 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है। यह आज, 17 नवंबर को भारतीय समयानुसार 14:30 बजे पूर्वोत्तर और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित था।

यह बांग्लादेश के खेपुपारा तट के करीब 30 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम और बांग्लादेश के चटगांव से 250 किमी दक्षिण-पश्चिम में है।

मौसम विभाग के नए अवलोकनों से पता चलता है कि, चक्रवाती तूफान "मिधिली" 65 से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की

तूफानी हवाओं के साथ खेपुपारा के करीब बांग्लादेश तट को पार करने जा रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि, अगले तीन घंटों के दौरान तूफान के लैंडफॉल या टकराने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मौसम विभाग के अनुसार, एक ऊपरी हवाओं का चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे श्रीलंका पर बना हुआ है और इस चक्रवाती प्रसार के निचले स्तरों में बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान "मिधिला" से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक एक ट्रफ रेखा जा रही है।

वहीं एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी अंडमान सागर के निचले और मध्य स्तरों पर बना हुआ है।

उपरोक्त तूफानी गतिविधि को देखते हुए, मौसम विभाग ने 17 नवंबर की शाम तक पश्चिम बंगाल (उत्तर 24 परगना) के तटीय जिलों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार जताए हैं।

वहीं 17 और 18 नवंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश तथा अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं आज मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में भयंकर बारिश होने की आशंका जताई गई है

17 और 18 नवंबर को दक्षिण असम और पूर्वी मेघालय के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है।

चक्रवाती तूफान को देखते हुए, मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
आज, बांग्लादेश के साथ-साथ उत्तरी बंगाल की खाड़ी में 65 से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार हैं।

वहीं आज, पश्चिम बंगाल के तट पर और उसके आसपास के इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 70 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने की आशंका है।

आज, ओडिशा तट पर और उसके आसपास 45 से 55 किमी प्रति घंटे की गति से लेकर 65 किमी प्रति घंटे तक की तूफानी हवाओं के चलने के आसार हैं। वहीं मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 40 से 50किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग ने उपरोक्त तूफानी हवाओं को देखते हुए मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।

तूफानी गतिविधि को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल (उत्तर 24 परगना) के तटीय इलाकों में नुकसान होने की चेतावनी जारी की है
मौसम पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में तूफान के कारण नुकसान होने की चेतावनी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि, कच्चे या असुरक्षित संरचनाओं को मामूली नुकसान हो सकता है। तूफानी बाढ़ के कारण कच्ची सड़क में कुछ दरारें पड़ सकती हैं।

केले जैसे छोटे पेड़ों को मामूली नुकसान हो सकता है। पपीता और सहजन तथा पकी हुई धान की फसलों को नुकसान हो सकता है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में खड़ी फसलों को आंशिक नुकसान होने की आशंका जताई गई है। वहीं कच्चे तटबंधों को मामूली नुकसान होने के भी आसार हैं।

वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि, वह तूफानी गतिविधि की लगातार निगरानी कर रहा है और इससे संबंधित अपडेट समय-समय पर जारी किया जाएगा।