आपदा

प्रचंड चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' गुजरात तट से 180 किमी दूर, 74,000 लोगों को निकाला गया

आज सौराष्ट्र और कच्छ समेत गुजरात के आठ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है

Dayanidhi

प्रचंड चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय', जिसका अर्थ बंगाली भाषा में "आपदा" है, आज 15 जून को भारत और पाकिस्तान में इसके लैंडफॉल या टकराने की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर अरब सागर पर बना प्रचंड चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' पिछले छह घंटों के दौरान छह किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर, उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है।

आज यानी 15 जून, 2023 को भारतीय समयानुसार 05:30 बजे चक्रवात यहीं पर बना हुआ था। प्रचंड चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' गुजरात के जखाऊ पोर्ट से लगभग 180 किमी पश्चिम, दक्षिण पश्चिम में, देवभूमि द्वारका से 210 किमी पश्चिम में, नलिया से 210 किमी पश्चिम, दक्षिण पश्चिम में, पोरबंदर से 290 किमी पश्चिम, उत्तर पश्चिम में और पाकिस्तान के कराची से 270 किमी दक्षिण, दक्षिण पश्चिम में है।

चक्रवाती तूफान के उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 15 जून यानी, आज शाम तक गुजरात के जखाऊ पोर्ट के पास मांडवी, सौराष्ट्र और कच्छ तथा पाकिस्तान के कराची से सटे तटों को पार करने की बहुत अधिक आसार जताए गए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान के तटों को पार करने के दौरान 115 से 125 से किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका है। हालांकि मौसम विभाग ने कल की अपेक्षा हवा की गति में थोड़ी कमी आने का अनुमान लगाया है जो कल 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने राहत और बचाव कार्यों की तैयार कर ली है क्योंकि आज शाम को प्रचंड चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' गुजरात से टकराएगा।

चक्रवात 'बिपरजॉय के आने से पहले, गुजरात सरकार ने निकासी के लिए भोजन राशन जमा कर दिया है। कच्छ से मिली जानकारी के अनुसार सभी आश्रय गृहों में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध कराया गया है।

कच्छ में 46,000 लोगों को आश्रय घरों में ले जाया गया है और 20,000 से अधिक जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

गुजरात में तूफान के चलते भारी बारिश और तूफानी हवाएं चल सकती है, जिसके चलते तूफान के रास्ते वाले इलाकों में रहने वाले 74,000 लोगों को वहां से निकाला गया है। प्रशासन ने कच्छ जिले में समुद्र के किनारे से 10 किमी के दायरे में रहने वाले लगभग 120 गांवों से लोगों को खाली कर उन्हें दूसरी सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है।

कहां होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक आज 15 जून को सौराष्ट्र और कच्छ समेत गुजरात के आठ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। वहीं महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में भी भारी बारिश होने के आसार हैं

वहीं तूफान का असर राजस्थान में भी दिखाई दे रहा है, आज इसके अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने और 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है।
समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक आज, पूर्वोत्तर अरब सागर में 125 से 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार हैं।

वहीं आज सौराष्ट्र और कच्छ के तटों पर 125 से 135 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 150 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने की आशंका जताई गई है। पूर्वी मध्य अरब सागर में 40 से 50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग ने उपरोक्त तूफानी गतिविधि को देखते हुए मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।

भारी नुकसान की आशंका
प्रचंड चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के 15 जून को गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची के बीच टकराने की आशंका है, मौसम विभाग ने कई जिलों में सड़कों, घास-फूस से बने घरों के पूरी तरह से बर्बाद होने और कच्चे घरों को भारी नुकसान पहुंचाने की आशंका जताई है। चक्रवाती तूफान के कारण इन इलाकों में बिजली और संचार के खंभे उखड़ सकते हैं। रेलव यात्रा में भी रुकावट आ सकती है तथा खड़ी फसलों, पेड़ों और बागों को नुकसान होने सहित बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान होने की आशंका जताई है।