आपदा

चक्रवात मोका: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, बांग्लादेश-म्यांमार तटों की ओर बढ़ सकता है तूफान

चक्रवात के कारण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं

Dayanidhi

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर बने चक्रवाती प्रसार के प्रभाव के चलते, एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर बन गया है। इससे संबंधित चक्रवाती प्रसार मध्य स्तरों तक फैला हुआ है।

इसके नौ मई को उसी क्षेत्र में एक और दबाव में बदलने और आगे 10 मई को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व, बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी और अंडमान सागर के आस-पास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती तूफान 'मोका' में बदलकर और तेज होने के आसार हैं

इसके शुरू में 11 मई तक उत्तर, उत्तर-पश्चिम की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य की ओर बढ़ने का अनुमान है। इसके बाद इसके धीरे-धीरे मुड़ने और उत्तर, उत्तर पूर्व की ओर बांग्लादेश-म्यांमार तटों की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है।

उपरोक्त मौसम संबंधी बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने आज आठ मई को निकोबार द्वीप समूह के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। वहीं नौ मई को भी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा के जारी रहने के आसार हैं

आठ मई को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों, और आठ से 11 मई को केरल और माहे तथा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

10 और 11 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और अलग-अलग इलाकों में भयंकर बारिश होने की आशंका है।

वहीं 12 मई को भी मौसम विभाग ने अंडमान द्वीप समूह के अधिकांश इलाकों में भारी से बहुत भारी होने का अनुमान लगाया है।

मछुआरों तथा अन्य कारोबारियों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
मौसम विभाग ने मछुआरों, छोटे जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को सलाह दी है कि वे आठ मई से दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के आस-पास के क्षेत्रों में और नौ मई से दक्षिण-पूर्व और निकटवर्ती मध्य बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में न जाएं।

मौसम विभाग ने कहा, जो लोग दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर में हैं, उन्हें आज, आठ मई तक सुरक्षित स्थानों पर लौटने की सलाह दी जाती है और जो लोग बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य और उत्तरी अंडमान सागर में हैं, उन्हें नौ मई तक वापस लौटने की सलाह दी जाती है।

आठ से 12 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास पर्यटन और अपतटीय गतिविधियों और नौका चलाने और आठ से 12 मई मई के दौरान दक्षिण पूर्व और मध्य बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के समुद्री क्षेत्रों में किसी तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी गई है।

मौसम विभाग ने आज यानी, आठ से 12 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पर्यटन, अपतटीय गतिविधियों और शिपिंग आदि तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए जाने से परहेज करने को कहा है।