आपदा

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय: गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

Dayanidhi

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के मध्य भागों पर चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय ' के डिप्रेशन में जाने के बाद असर अभी भी बना हुआ है।

मौसम विभाग ने कहा है कि, पूर्वी राजस्थान के मध्य भागों के ऊपर चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के कारण बना डिप्रेशन पिछले छह घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगभग पूर्व की ओर बढ़ गया है।आज यानी, 19 जून, 2023 को भारतीय समयानुसार 05:30 बजे यह उसी क्षेत्र पर बना रहा।यह टोंक से लगभग 30 किमी पूर्व, उत्तर-पश्चिम और जयपुर से 60 किमी दक्षिण, दक्षिण पूर्व में है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले छह घंटों के दौरान इसके लगभग पूर्व, उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और इसके दबाव की तीव्रता को बनाए रखने के बहुत आसार हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों से रविवार को 59 लोगों को बचाया गया, जो चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे थे।

वहीं जालौर, सिरोही, बाड़मेर और पाली में स्थिति के नियंत्रण में होने की बात कही जा रही है तथा इस पर लगातार निगरानी की जाने की बात भी कही जा रही है।

राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के मुताबिक जालोर के भीनमाल कस्बे के बाढ़ प्रभावित ओड बस्ती में फंसे 39 नागरिकों को बचा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना शहर के निचले इलाकों में जल-जमाव के कारण घरों में फंसे 20 लोगों को बल के कर्मियों ने बचा लिया है।

मौसम विभाग ने उपरोक्त तूफानी गतिविधियों को देखते हुए गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

आज 19 जून को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बहुत भारी से भयंकर बारिश होने की आशंका जताई है। वहीं 20 जून को भी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने तथा इसके अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं 19 और 20 जून को पश्चिम मध्य प्रदेश में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने और 20 जून को दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

राजस्थान और उससे सटे उत्तरी गुजरात में तूफानी हवाओं की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि, अगले 12 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान और आसपास के इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार हैं। आज 19 जून की शाम तक 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के 45 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने के आसार हैं।

समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज गुजरात तट, पश्चिम मध्य और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर, केरल से लेकर-कर्नाटक तक के तटों, लक्षद्वीप क्षेत्र, दक्षिण-पूर्व और आसपास के दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी में 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई है। वहीं इसी तरह की गतिविधि के श्रीलंका तट के, दक्षिणी आंध्र प्रदेश से लेकर तमिलनाडु के तटों तक रहने के आसार हैं।

उपरोक्त तूफानी हवाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।