दुनिया के 20 से अधिक देशों में कोरोनावायरस के फैलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस ने यह घोषणा करते हुए कहा कि केवल चीन की वजह से यह घोषणा नहीं की जा रही है, बल्कि दुनिया भर के देशों में फैलने की वजह से यह कदम उठाना पड़ा है।
उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि कोरोनावायरस उन देशों में भी फैल रहा है, जहां स्वास्थ्य सेवाएं बेहद कमजोर हैं, ऐसी स्थिति में वहां बहुत नुकसान होने का खतरा है।
यह भी पढ़ें - भारत में मिला कोरोनावायरस का पहला मामला