महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने राज्यसभा में बताया कि माननीय प्रधान मंत्री ने कोविड-19 महामारी के कारण जिन बच्चों ने माता-पिता या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता दोनों को खो दिया है उनकी सहायता करने के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना की घोषणा की गई है।
ईरानी ने बताया कि यह योजना शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए सहायता प्रदान करती है और प्रत्येक बच्चे के 18 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर उसके लिए 10 लाख रुपये का कोष तैयार करेगी। इस कोष का उपयोग 18 वर्ष की आयु के मासिक वित्तीय सहायता / वजीफा देने के लिए किया जाएगा, अगले 5 वर्षों के लिए उच्च शिक्षा की अवधि के दौरान अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की देखभाल के लिए और 23 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर, उन्हें व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोग के लिए एकमुश्त राशि मिलेगी।
यह योजना एक ऑनलाइन पोर्टल यानी https://pmcaresforchildren.in/ के माध्यम से उपलब्ध है। पोर्टल को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 15.07.21 को शुरू किया गया है। ईरानी ने कहा कि कोई भी नागरिक इस योजना के तहत सहायता के लिए पात्र बच्चे के बारे में पोर्टल के माध्यम से प्रशासन को सूचित कर सकता है।
नदियों की सफाई के लिए धन
राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के तहत अब तक देश के 16 राज्यों में फैले 77 शहरों में 34 नदियों पर प्रदूषित हिस्सों को साफ करने के लिए 5965.90 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया है। इसमें 2522.03 एमएलडी सीवेज उपचार क्षमता बनाई गई है। यह आज जल शक्ति और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लोकसभा में बताया।
नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 30235 करोड़ रुपये की लागत से कुल 346 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसमें 4948 एमएलडी के सीवेज उपचार और 5213 किलोमीटर के सीवर नेटवर्क के लिए 158 परियोजनाएं शामिल जिसके लिए 24122.70 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। अब तक 989.50 एमएलडी की सीवेज शोधन क्षमता सृजित की जा चुकी है। पटेल ने बताया कि जिसके चलते विभिन्न नदियों में छोड़े जा रहे प्रदूषण में कमी आई है।
बाढ़ के पैटर्न पर अध्ययन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने असम, बिहार और ओडिशा राज्यों हेतु बाढ़ के खतरे के लिए एटलस तैयार किया है। ये एटलस बाढ़ के खतरों की विभिन्न श्रेणियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं, जैसे कि, बहुत अधिक, उच्च, मध्यम, निम्न और बहुत कम बाढ़, जो पिछले दो दशकों से क्षेत्र में बाढ़ की संख्या के आधार पर बनाए गए है। यह आज जल शक्ति और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लोकसभा में बताया।
केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) आईएमडी द्वारा पूर्वानुमानित वर्षा के आधार पर अत्याधुनिक आर्ट रेनफॉल रन ऑफ गणितीय मॉडलिंग टूल का उपयोग करते हुए 330 बाढ़ और पूर्वानुमान लगाने वाले स्टेशनों पर 5 दिनों का बाढ़ पूर्वानुमान जारी कर रहा है और परिणाम पोर्टल https://120.57.99.138. पर प्रदर्शित किए जाते हैं। पटेल ने बताया कि ये पूर्वानुमान संबंधित एजेंसियों और विभागों द्वारा बाढ़ के बेहतर प्रबंधन में मदद कर सकते हैं।
खुले में शौच
जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लोकसभा में सहमति व्यक्त की कि पानी, स्वच्छता और स्वच्छता पर यूनिसेफ और विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त निगरानी कार्यक्रम (जेएमपी) की रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 15 प्रतिशत भारतीय अभी भी खुले में शौच करते हैं।
पटेल ने बताया कि जेएमपी जमीनी स्थिति का पता लगाने के लिए प्राथमिक सर्वेक्षण या अनुसंधान का उपयोग नहीं करता है। इसलिए जेएमपी विभिन्न रिपोर्टों से प्राप्त अनुमान प्रदान करता है और जमीनी स्तर की स्थिति की सही जानकारी नहीं है।
मोटर वाहन ईंधन के रूप में हाइड्रोजन
1 फरवरी 2021 के अपने बजट भाषण में, वित्त मंत्री ने हरित ऊर्जा स्रोतों से हाइड्रोजन उत्पन्न करने के लिए 2021-22 में एक हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन शुरू करने की घोषणा की। तदनुसार, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने एक राष्ट्रीय हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन दस्तावेज का मसौदा तैयार किया है, जिसका उद्देश्य अन्य बातों के साथ-साथ परिवहन सहित कई क्षेत्रों में हरित हाइड्रोजन उत्पादन और उसके उपयोग को बढ़ाना है। मसौदा मिशन दस्तावेज वर्तमान में अंतर-मंत्रालयी परामर्श के अधीन है, यह आज नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं विद्युत मंत्री आर.के. सिंह ने लोकसभा में बताया।
सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा समर्थित परियोजनाओं के तहत विभिन्न हाइड्रोजन संचालित वाहनों का विकास और प्रदर्शन किया गया है। इनमें 6 ईंधन सेल बसें (टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा), दिल्ली में 50 हाइड्रोजन से चलने वाली सीएनजी (एच-सीएनजी) बसें (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा दिल्ली सरकार के सहयोग से), 2 हाइड्रोजन ईंधन वाले आंतरिक दहन इंजन शामिल हैं। बसें (महिंद्रा एंड महिंद्रा के सहयोग से आईआईटी दिल्ली द्वारा), पंद्रह हाइड्रोजन ईंधन वाले 3-पहिया (आईआईटी दिल्ली द्वारा महिंद्रा एंड महिंद्रा के सहयोग से), 2 हाइड्रोजन-डीजल दोहरी ईंधन कारें (महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा) और एक ईंधन सेल कार ( सीएसआईआर-राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला, सीएसआईआर-केंद्रीय विद्युत रासायनिक प्रयोगशाला और सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला द्वारा)।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
शहरी इलाकों में हर दिन 140,980 मीट्रिक टन (मीट्रिक टन) नगरपालिका ठोस अपशिष्ट (एमएसडब्ल्यू) उत्पन्न होता है। इसके अलावा, मार्च, 2021 में प्रकाशित "नेशनल इन्वेंटरी ऑफ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपी)" पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार, शहरी केंद्रों से सीवेज उत्पादन 72,368 एमएलडी (प्रति दिन मिलियन लीटर) का अनुमान है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री कौशल किशोर ने लोकसभा में बताया।
कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत) के तहत, राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों ने 33,322 करोड़ रुपये की 872 सीवरेज और सेप्टेज प्रबंधन परियोजनाएं शुरू की हैं। इनमें से 33,322 करोड़ रुपये की 839 परियोजनाओं को आधार बनाया गया है, इनमें से 32,742 करोड़ रुपये की 839 परियोजनाएं पूरी हो गई हैं, जिसमें 7,213 करोड़ रुपये की 323 परियोजनाएं शामिल हैं।
किशोर ने बताया कि इन परियोजनाओं से 6,067 एमएलडी की क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनेंगे, जिसमें से 1,634 एमएलडी क्षमता पहले ही बनाई जा चुकी है। इसके अलावा, अमृत योजना के तहत या अन्य योजनाओं में 79 लाख सीवर कनेक्शन दिए गए हैं।
लॉकडाउन के दौरान मध्याह्न भोजन योजना
कोविड महामारी के कारण, चूंकि स्कूल बंद थे, छात्राओं सहित सभी नामांकित बच्चे खाद्य सुरक्षा भत्ते के पात्र हैं, जिसमें खाद्यान्न और खाना पकाने की लागत शामिल है। कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने लाभार्थीयों के बैंक खातों में/नकद भुगतान के माध्यम से खाना पकाने की लागत के साथ खाद्यान्न उपलब्ध कराया है, जबकि अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने 2020-21 के दौरान खाना पकाने की लागत के बराबर खाद्यान्न और सूखा राशन जैसे दाल आदि प्रदान किया है और इसे जारी रखा जा रहा है। यह आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में बताया।
भारत सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पूरी तरह से सहायता दी है और केंद्रीय सहायता के रूप में 12874.01 करोड़ रुपये जारी किए है। साथ ही 2020-21 के दौरान राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 34.45 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न आवंटित किया। प्रधान ने बताया कि अब तक 2021-22 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तदर्थ अनुदान के रूप में 2678.80 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
मध्याह्न भोजन योजना के तहत रसोइया
मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएमएस) के तहत, 25 छात्रों तक के स्कूलों के लिए एक कुक-कम-हेल्पर (सीसीएच) लगाया गया है, 26 से 100 छात्रों वाले स्कूलों के लिए दो सीसीएच और 100 छात्रों तक के प्रत्येक अतिरिक्त के लिए एक अतिरिक्त सीसीएच लगाया गया है। उनकी सेवाओं के सम्मान में, सीसीएच को मानदेय के रूप में 01.12.2009 से एक वर्ष में 10 महीने के लिए प्रति माह 1000 रुपये का भुगतान किया जाता है और यह जारी रखा जा रहा है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में बताया कि इस समय योजना के तहत 24.80 लाख रसोइया-सह-सहायकों को लगाया गया है।