स्वास्थ्य

नैनोवॉर्म तकनीक से होगा कोविड-19 का सफाया!

Dayanidhi

कोरोनावायरस के वेरिएंट में हो रहे लगातार इजाफे के चलते दुनिया भर में इस बीमारी का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है। सतह पर विषाणु झिल्ली की  स्पाइक प्रोटीन में बदलाव या उत्परिवर्तन न केवल अधिक तेजी से फैलता है, बल्कि टीके की प्रभावशीलता के बारे में भी आशंका पैदा करता है।

सार्स-सीओवी-2, इसके वेरिएंट और अन्य वायरस को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में हवाई या सतही माध्यम से फैलने से रोकने के लिए वायरस को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय करने की आवश्यकता होती है। अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसी सतह पर छिड़कने वाली कोटिंग तैयार की है जो इस समस्या से निजात दिला सकती है।

फेस मास्क पर छिड़की गई एंटीवायरल सरफेस कोटिंग तकनीक कोविड-19 और फ्लू से सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत है।

क्वींसलैंड विश्वविद्यालय (यूक्यू) में विकसित कोटिंग पहले से ही उस वायरस को मारने में प्रभावी साबित हुई है जिससे कोविड-19 होता है और सतहों और फेस मास्क पर फैलने के खिलाफ एक अवरोधक के रूप में अहम भूमिका निभाता है।

क्वींसलैंड विश्वविद्यालय (यूक्यू) के ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट फॉर बायो इंजीनियरिंग एंड नैनो टेक्नोलॉजी के शोधकर्ता प्रोफेसर माइकल मोंटेरो ने कहा कि पानी आधारित कोटिंग में कृमि जैसी संरचनाएं होती हैं जो वायरस पर हमला करती हैं।

प्रोफेसर मोंटेरो ने बताया जब इन 'नैनोवार्म' को सर्जिकल मास्क पर छिड़काव किया गया, तो इसके परिणामस्वरूप सार्स-सीओवी-2 और इन्फ्लूएंजा ए के अल्फा वेरिएंट पू पूरी तरह से निष्क्रिय हो गए थे। कोटिंग को बोइंग के साथ एक संयुक्त शोध परियोजना के रूप में विकसित किया गया था और मेलबर्न विश्वविद्यालय में पीटर डोहर्टी इंस्टीट्यूट फॉर इंफेक्शन एंड इम्युनिटी में इसका परीक्षण किया गया था।

प्रोफेसर मोंटेरो ने कहा ये पॉलीमर 'नैनोवॉर्म' खांसने, छींकने या लार के माध्यम से फैलने वाले वायरस की बूंदों की झिल्ली को तोड़ते हैं और उनके आरएनए को नुकसान पहुंचाते हैं। इसमें शामिल रसायन अनेक गुणों वाला है, इसलिए उभरते हुए वायरस पर निशाना लगाने और भविष्य की महामारियों को नियंत्रित करने में सहायता के लिए कोटिंग को आसानी से नया रूप दिया जा सकता है।

प्रोफेसर मोंटेरो ने कहा कि फेस मास्क कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार को रोकने या कम करने में मदद करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना रहेगा। मास्क की सतहों पर उपयोग की गई एंटीवायरल कोटिंग्स संक्रमण को कम कर सकती हैं और सतह और हवा से फैलने या एयरोसोलिज्ड ट्रांसमिशन दोनों को खत्म करने के लिए लंबे समय तक चलने वाले नियंत्रण उपाय प्रदान कर सकती हैं।

हम जानते हैं कि कोविड-19 कुछ सतहों पर कई घंटों या दिनों तक संक्रामक रहता है और संक्रमण के लिए एक सीधा मार्ग प्रदान करता है। यह शोध एसीएस नैनो में प्रकाशित हुआ है।

इसलिए, मौजूदा महामारी को रोकने के लिए आबादी के टीकाकरण के साथ-साथ सतह और हवाई संचरण दोनों को समाप्त करने पर अधिक जोर दिया जा रहा है। कोटिंग पर्यावरण के अनुकूल है, पानी आधारित है और इसका संश्लेषण पेंट और कोटिंग्स उद्योग में उपयोग की जाने वाली निर्माण तकनीकों के साथ उपयोग होता है।