ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की खोज 2001 में हुई थी, इस वायरस के लक्षण सर्दियों के मौसम में होने वाले अन्य वायरल संक्रमणों के समान हैं। फोटो साभार: आईस्टॉक
स्वास्थ्य

कोविड संकट के पांच साल बाद चीन में नए 'एचएमपीवी' वायरस का प्रकोप

यह वायरस सभी उम्र के लोगों में सांस संबंधी बीमारियों का कारण बन सकता है

Dayanidhi

दुनिया पांच साल पहले कोविड-19 महामारी से त्रस्त रही, वहीं अब पांच साल बाद चीन ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप से जूझ रहा है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्टों के द्वारा पता चलता है कि वायरस तेजी से फैल रहा है

दावा किया जा रहा है कि चीन ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। एचएमपीवी फ्लू जैसे लक्षण पैदा करने के लिए जाना जाता है और यह कोविड-19 जैसे लक्षण भी दिखा सकता है। वायरस के फैलने के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

हालांकि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में संकट का वर्णन किया गया है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अभी तक इस पर अपनी प्रतिक्रिया जारी नहीं की है।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि चीन में एचएमपीवी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, और देश में राइनोवायरस जैसी अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा है। यहां वायरस के बारे में सभी विवरण दिए गए हैं।

आइए, जानते हैं कि एचएमपीवी पर अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब क्या हैं।

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस क्या है?

यह वायरस सभी उम्र के लोगों में ऊपरी और निचले सांस संबंधी बीमारियों का कारण बन सकता है। हालांकि छोटे बच्चे, बड़े वयस्क और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग इसके प्रति विशेष रूप से संवेदनशील होते हैं। एचएमपीवी की खोज 2001 में हुई थी।

इसके लक्षण क्या हैं?

अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अनुसार, वायरस के लक्षण सर्दियों के मौसम में होने वाले अन्य वायरल संक्रमणों के समान हैं।

इसके कारण खांसी, बुखार, नाक बंद होना, सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। संक्रमण के नैदानिक लक्षण बढ़ सकते हैं और ब्रोंकाइटिस या निमोनिया जैसी समस्याओं को जन्म दे सकते हैं। यह अन्य वायरस के समान है जो ऊपरी और निचले श्वसन संक्रमण का कारण बनते हैं।

संक्रमण की अवधि तीन से छह दिन है, यानी संक्रमित होने के तीन से छह दिन बाद लोगों को इसके लक्षण दिखाई दे सकते हैं। बीमारी की अवधि इसकी गंभीरता के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

एचएमपीवी का प्रकोप: संक्रमण को कैसे रोका जा सकता है?

जब भी घर आएं, साबुन से हाथ धोएं। बिना धुले हाथों से आंख, नाक या मुंह को छूने से बचें। संक्रमित लोगों से दूरी बनाए रखें। अगर आपको वायरस के समान लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो खुद को अलग रखें।

लोगों को छींकते समय अपने हाथ और मुंह को ढकना चाहिए। संक्रमित लोगों के साथ खाने के बर्तन साझा करने से बचें। बीमार होने पर घर पर रहने का भी सुझाव दिया गया है।

क्या इस वायरस का कोई इलाज है?

चीन में फैले एचएमपीवी का प्रकोप - एचएमपीवी के इलाज के लिए कोई विशिष्ट एंटीवायरल थेरेपी नहीं है और एचएमपीवी संक्रमण को रोकने के लिए कोई टीका नहीं है।