स्वास्थ्य

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में पिछले सात दिनों में 16,023 नए मामले आए सामने, भारत में भी मिले 209 संक्रमित

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 71 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों का आंकड़ा 494 पर पहुंच गया है।

Lalit Maurya

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। आज यानी 07 सितम्बर 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 494 के आसपास बनी हुई है। 06 सितम्बर 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 491 थी, जबकि 05 सितम्बर 2023 को इनकी संख्या 494 दर्ज की गई। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 71 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 68 लोग कोविड-19 से उबरे हैं। पिछले 24 घंटों में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है। भारत में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 532,024 दर्ज किया गया है। 

इससे पहले 06 सितम्बर को 66 नए मामले सामने आए थे, जबकि 05 सितम्बर को 28 नए मरीज मिले थे, जबकि 01 नवंबर 2022 को 1,046 नए मामले सामने आए थे।

महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है, इसके बाद पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, केरल में सबसे ज्यादा मामले सक्रिय हैं। 

भले ही विश्व स्वस्थ्य संगठन के आंकड़ों में अमेरिका में कोरोना के नए मामलों का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। गर्मियों के साथ ही कहीं ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसका असर स्कूलों, ऑफिसों और स्थानीय प्रशासन पर भी पड़ रहा है। विशेषज्ञों का भी कहना है कि सर्दियों में कहीं ज्यादा लोग इसका शिकार बन सकते हैं, जिसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिसीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक 12 अगस्त तक पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 के चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के आंकड़े में 24 फीसदी की वृद्धि हुई है। वेस्ट वाटर की जांच से पता चला है कि देश के पश्चिमी और उत्तरपूर्वी हिस्सों में कोरोना का संक्रमण कहीं ज्यादा फैल रहा है।

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.93 करोड़ पर पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 121,679 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने पिछले सात दिन के दौरान 449 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है।

वहीं यदि वैश्विक स्तर पर देखें तो पिछले सात दिनों में कोरोना के 16,023 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 153 लोगों की मौत हुई है। 

भारत में महाराष्ट्र में 207 मामले सक्रिय हैं जबकि पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों की संख्या 139 है। इसी तरह उत्तरप्रदेश में 54, केरल में 13, दिल्ली में 8, कर्नाटक में 8, तमिलनाडु में 6, और ओडिशा में 7 मामले सक्रिय हैं। 

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.00 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.81 फीसदी पर पहुंच चुकी है। 

महाराष्ट्र में 8170919 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 8022154 ठीक हो चुके हैं। नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 6907228 मामले सामने आ चुके हैं।

कहां कब सामने आये कितने मामले

तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 4088761 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 3610654, आंध्रप्रदेश 2340676, उत्तरप्रदेश में 2145422, पश्चिम बंगाल में 2126242, दिल्ली में 2040895, ओडिशा में 1348354, राजस्थान में 1326464 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 1291380 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 1280296 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

किस राज्य में कितने मामले सामने आए 

छत्तीसगढ़ में 1187695, हरियाणा में 1078875, मध्यप्रदेश में 1056351, बिहार में 855267, तेलंगाना में 844427, पंजाब 792415, इसके बाद असम 746159 का नंबर आता है। वहीं दूसरी ओर देश भर में 44465019 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार

भारत में प्रति दस लाख पर किये गए हैं 661,721 टेस्ट

भारत में प्रति दस लाख लोगों पर करीब 661,721 टेस्ट किये गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन के 220.7 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। 

कितने लोग हो चुके हैं स्वस्थ 

स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 07 सितम्बर 2023, सुबह 8:00 बजे 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 07 सितम्बर 2023, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 44997537 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 532024 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 44465019 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए मानचित्र पर अपने राज्य के नक्शे पर क्लिक करें: 

स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 07 सितम्बर 2023, सुबह 8:00 बजे