स्वास्थ्य

कोरोना लाइव ट्रैकर: भारत में एक लाख के पार पहुंचे संक्रमण के मामले, अब तक 39,173 हो चुके हैं ठीक

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 4970 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 134 की मौत हुई है

Lalit Maurya

कब सामने आए कितने मामले

स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 19 मई 2020, सुबह 8:00 बजे 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 19 मई 2020, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मौजूदा मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,139 पर पहुंच चुकी है। जिनमें 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस संक्रमण से अब तक 3,163 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 4,970 नए मामले सामने आये हैं और 134 लोगों की मौत हुई। जबकि देश भर में 39,173 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं एक विदेशी नागरिक अपने देश वापस जा चुका है। 

यदि देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो अब तक महाराष्ट्र में 35,058 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि गुजरात में 11,745, तमिलनाडु में 11,760, राजस्थान में 5,507, तेलंगाना में 1,597, मध्यप्रदेश में 5,236 और दिल्ली में 10,054 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए मानचित्र पर अपने राज्य के नक्शे पर क्लिक करें: 

स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 19 मई 2020, सुबह 8:00 बजे