स्वास्थ्य

कोरोना लाइव ट्रैकर: 24 घंटे में 26 लोगों की मौत और 704 नए मामलों की पहचान

भारत में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के 4,281 मामले सामने आ चुके हैं और 111 लोगों की की मौत चुकी है। हालांकि 319 लोग ठीक भी हो चुके हैं

Lalit Maurya

भारत में कोरोनावायरस (कोविड - 19) के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 704 नए मामले सामने आये हैं, जिनके चलते अब तक देश में मौजूदा मरीजों की संख्या बढ़कर 4,281 पर पहुँच गयी है। जिनमें 66 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस संक्रमण से अब तक 111 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। मरने वालों का यह आंकड़ा 24 घंटे पहले 83 था। जबकि देश भर में 319 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं एक विदेशी नागरिक अपने देश वापस जा चुका है ।


यदि देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो अब तक महाराष्ट्र में 748 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि तमिलनाडु में 571, केरल में 314 और दिल्ली में 523 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए मानचित्र पर अपने राज्य के नक्शे पर क्लिक करें: 


कब सामने आये कितने मामले

स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 06 अप्रैल 2020, सांय: 6:00 बजे