ऊर्जा

कोयला प्रेम का परिणाम भुगत रहे हैं हम

DTE Staff

वैश्विक तापमान और जलवायु परिवर्तन में जीवाश्म ईंधन का दहन सबसे बड़ा कारक है। वातावरण में कार्बन डाईऑक्साइड की सघनता के लिए कोयला संचालित ऊर्जा संयंत्र अहम भूमिका निभाते हैं। एक तिहाई कार्बन का उत्सर्जन कोयले से जलने से होता है। दुनियाभर के देशों में विद्युत के सबसे बड़े स्रोत ये संयंत्र बने हुए हैं। भारत में चीन के बाद सबसे अधिक कोयला विद्युत संयंत्र हैं।