विकास

संसद में आज: मनरेगा के लिए 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि आवंटित

Madhumita Paul, Dayanidhi

दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और दूरसंचार विभाग की क्षेत्रीय इकाइयों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, यह अनुमान है कि देश के 5,97,618 गांवों (जनगणना 2011 के अनुसार) में से 5,72,551 गांवों में मोबाइल वायरलेस कवरेज प्रदान किया गया है, यह आज संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने लोकसभा में बताया।

इसके अलावा, देश के सभी ग्राम पंचायतों (जीपी) और गांवों में हाई स्पीड इंटरनेट/ब्रॉडबैंड प्रदान करने के लिए भारतनेट परियोजना की परिकल्पना की गई है। चौहान ने कहा कि 01 दिसंबर 2021 तक देश में कुल 1,66,088 ग्राम पंचायतों को भारतनेट के तहत ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ सेवा के लिए तैयार किया जा चुका है।

मनरेगा के तहत फंड

मनरेगा के तहत चालू वित्त वर्ष 2021-22 में पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की तुलना में धन आवंटन 18 फीसदी से अधिक बढ़ गया है। जोकि 61,500 करोड़ से 73,000 करोड़ रुपये हो गया है। यह आज ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राज्यसभा में बताया। ज्योति ने कहा हाल ही में, अंतरिम उपाय के रूप में महात्मा गांधी नरेगा के लिए 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि आवंटित की गई थी।

एथेनॉल की बिक्री से राजस्व

पिछले तीन वर्षों में एथेनॉल आपूर्ति 2018-19, 2019-20 और 2020-21 में लगभग 8079 करोड़ रु. 7823 करोड़ और 13598 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न हुआ है। यह राजस्व चीनी मिलों / डिस्टिलरी द्वारा तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) को एथेनॉल  की बिक्री करके हासिल किया है। जिससे गन्ना मिलों को किसानों के गन्ना बकाया का समय पर भुगतान करने में मदद की है। यह आज ग्रामीण विकास और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने लोकसभा में बताया। उन्होंने कहा चालू चीनी सीजन 2021-22 में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व की संभावना है।

देश में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर

भारत के महापंजीयक के नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) 2013 बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर 2013 में शिशु मृत्यु दर प्रति 1,000 जीवित जन्मों पर 40 थी और आईएमआर 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर 10 अंकों की गिरावट के साथ प्रति 1,000 जीवित जन्मों पर 30 तक पहुंच गई। यह आज महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने राज्यसभा में बताया।

शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य के तहत प्रजनन, मातृ, नवजात, बच्चे, किशोर स्वास्थ्य और पोषण  रणनीति के कार्यान्वयन में सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों का समर्थन कर रहा है। ईरानी ने कहा कि मिशन (एनएचएम) राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा प्रस्तुत वार्षिक कार्यक्रम कार्यान्वयन योजना (एपीआईपी) पर आधारित है।

कुपोषण मुक्त भारत

5 साल से कम उम्र के बच्चों (स्टंटिंग, वेस्टिंग और कम वजन) में कुपोषण एनएचएफएस-5 (2019-21) के अनुसार एनएचएफएस-4 (2015-16) की तुलना में 38.4 फीसदी  से घटकर 35.5 फीसदी, 21.0 फीसदी से 19.3 फीसदी और 35.8 फीसदी से 32.1 फीसदी हो गया है। यह आज महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने राज्यसभा में बताया। ईरानी ने कहा कि 15-49 वर्ष की महिलाओं में कुपोषण भी 22.9 फीसदी  से घटकर 18.7 फीसदी हो गया है।

सार्वजनिक परिवहन के लिए हाइड्रोजन ईंधन

सड़क परिवहन मंत्रालय ने हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए जी.एस.आर. 889(ई), दिनांक 16.09.2016, देश में मोटर वाहन ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के उपयोग के लिए एक अधिसूचना जारी की है। आंतरिक दहन इंजन के लिए हाइड्रोजन के विनिर्देशों को उक्त अधिसूचना के अनुलग्नक IV-W में निर्दिष्ट किया गया है। सीएनजी (एचसीएनजी) के साथ हाइड्रोजन के 18 फीसदी मिश्रण को इस मंत्रालय द्वारा जीएसआर 585 (ई) दिनांक 25 सितंबर 2020 के माध्यम से अधिसूचित किया गया है। मंत्रालय ने जीएसआर 579 (ई) दिनांक 23 सितंबर 2020 के माध्यम से हाइड्रोजन ईंधन सेल वाहनों और इसके बारे में सुरक्षा मानदंडों को अधिसूचित किया है। यह आज सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने राज्यसभा में बताया।

भारत सरकार द्वारा समर्थित परियोजनाओं के तहत विभिन्न हाइड्रोजन संचालित वाहनों का विकास और प्रदर्शन किया गया है।  गडकरी ने कहा इनमें 6 ईंधन सेल बसें (टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा), दिल्ली में 50 हाइड्रोजन समृद्ध सीएनजी (एच-सीएनजी) बसें (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा दिल्ली सरकार के एनसीटी के सहयोग से), 2 हाइड्रोजन ईंधन वाले आंतरिक दहन इंजन शामिल हैं। बसें (महिंद्रा एंड महिंद्रा के सहयोग से आईआईटी दिल्ली द्वारा), पंद्रह हाइड्रोजन ईंधन वाले 3-पहिया (आईआईटी दिल्ली द्वारा महिंद्रा एंड महिंद्रा के सहयोग से), 2 हाइड्रोजन-डीजल दोहरी ईंधन कारें (महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा) और एक ईंधन सेल कार शामिल है।

गडकरी ने कहा कि भारत में अब तक हाइड्रोजन से चलने वाली बस का व्यवसायीकरण नहीं किया गया है।

आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से नुकसान

आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुलाई से नवंबर, 2021 के बीच भारी बारिश, बाढ़ आदि मौसम संबंधी आपदाओं के कारण आंध्र प्रदेश में 5660 पशुधन का नुकसान हुआ और 5.29 लाख हेक्टेयर फसल क्षेत्र प्रभावित हुआ। वहीं  महाराष्ट्र  में  4400 पशुधन का नुकसान और 4.55 लाख हेक्टेयर फसल क्षेत्र प्रभावित हुआ, यह आज गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया।

राय ने कहा महाराष्ट्र राज्य सरकार को 3436.80 करोड़ रुपये (केंद्रीय हिस्से के रूप में 2577.60 करोड़ रुपये + राज्य के हिस्से के रूप में 859.20 करोड़ रुपये) आवंटित किए गए हैं और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार को 1192.80 करोड़ रुपये (केंद्रीय हिस्से के रूप में 895.20 करोड़ रुपये + 297.60 करोड़ रुपये) आवंटित किए गए हैं। राज्य के हिस्से के रूप में) 2021-22 के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत आवंटित किया गया।

कोविड -19 के कारण सीखने का नुकसान

शिक्षा पर स्थायी समिति ने अगस्त 2021 में एक रिपोर्ट में कोविड ​​-19 के कारण समग्र सीखने में नुकसान को मापने के लिए एक व्यापक मूल्यांकन करने का सुझाव दिया है, यह आज शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्यसभा को बताया।

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) 12.11.2021 को देश के 717 जिलों में ग्रेड 3, 5, 8 और 10 के सैंपल किए गए बच्चों के सीखने के स्तर का आकलन करने के लिए आयोजित किया गया था। इसके अलावा, विभाग ने राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को दिनांक 01.02.2021 के पत्र के माध्यम से सलाह दी थी। अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि डिजिटल उपकरणों तक पहुंच वाले और बिना पहुंच वाले बच्चों का सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया।