विकास

संसद में आज: जैव-इथेनॉल के उत्पादन के लिए जैव रिफाइनरी

भारत में अब तक, कम लागत, टिकाऊ, संसाधन कुशल और आपदा प्रतिरोधी नवीन तकनीकों का उपयोग कर 6,368 घर बनाएं है।

Madhumita Paul, Dayanidhi

इथेनॉल की आपूर्ति बढ़ाने के लिए, सरकार ने पेट्रोकेमिकल सहित अन्य गैर-खाद्य फीडस्टॉक से उत्पादित दूसरी पीढ़ी (2 जी) इथेनॉल की खरीद की अनुमति दी है। यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 24 मार्च को राज्यसभा में बताया।

प्रधान ने सदन को यह भी बताया कि तेल सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) ने देश के विभिन्न हिस्सों में 2 जी इथेनॉल जैव-रिफाइनरियों की स्थापना की योजना बनाई है। बीपीसीएल द्वारा आईओसीएल, पानीपत (हरियाणा) द्वारा भटिंडा (पंजाब), बीपीसीएल द्वारा बरगढ़ (ओडिशा) और एनआरएल द्वारा नुमालीगढ़ (असम) में 2 जी परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।

घर बनाने की नई तकनीकें

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने आज राज्यसभा में इस बात पर सहमति व्यक्त की, कि सरकार ने कम लागत वाली नवीन तकनीकों का उपयोग करके घर बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की है। इसके लिए देश भर में छह शहरों का चुनाव किया गया है।

पुरी ने सदन को बताया कि सरकार ने ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज के तहत छह लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (एलएचपी) के निर्माण के लिए देश भर के छह शहरों का चयन किया है। भारत (जीएचटीसी- भारत) कम लागत, टिकाऊ, संसाधन कुशल और आपदा प्रतिरोधी नवीन तकनीकों का उपयोग कर 6,368 घर बनाएं है।

ग्रीन एयरपोर्ट

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने 51 हवाई अड्डों पर 44.87 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की है। इसके अलावा, एएआई ने 6 हवाई अड्डों पर 15.76 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की है, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने आज राज्यसभा में बताया।

कर्नाटक में एएआई ने हुबली हवाई अड्डे पर 8 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र ने काम करना शुरू कर दिया है। पुरी ने कहा कि सौर ऊर्जा को कर्नाटक के अन्य हवाई अड्डों जैसे बेलगाम, बेल्लारी, मैसूर, मैंगलोर और बेंगलूरु हवाई अड्डे में उपयोग किया जाएगा। 

ग्रीन विमानन नीति

आज तक नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हरित विमानन पर कोई नीति नहीं बनाई है, यह आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने 24 मार्च, 2021 को राज्यसभा में बताया।

लेकिन राष्ट्रीय हरित उड्डयन नीति पर एक श्वेत पत्र दिनांक 19 फ़रवरी, 2019 को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, नगर निदेशालय सहित प्रमुख विमानन हितधारकों की सलाह के साथ प्रकाशित किया गया है। एविएशन (डीजीसीए), एयरपोर्ट ऑपरेटर, एयरलाइंस, एयर नेविगेशन सर्विस प्रोवाइडर, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां और द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) आदि ने जानकारी दी, यह सब पुरी ने सदन को बताया।

खनन क्षेत्र में संरचनात्मक सुधार

कोयला, खान और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज लोकसभा में इस बात पर सहमति व्यक्त की कि सरकार देश में खनन क्षेत्र में सुधारों के लिए योजना बना रही है।

जोशी ने सदन को बताया कि खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक 2021, 19 मार्च, 2021 को लोकसभा द्वारा पारित किया गया है। विधेयक खनन क्षेत्र में संरचनात्मक सुधार लाने और खनिज उत्पादन को दोगुना करने और रोजगार बढ़ाने का प्रयास करता है। वित्त मंत्री द्वारा 16 मई, 2020 को घोषित किए गए ये संशोधन भी अत्मा निर्भार भारत के दृष्टिकोण को पूरा करते हैं। जोशी इस बात से भी सहमत थे कि सरकार देश में खनिज संसाधनों के अधिकतम उपयोग के लिए खनन में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाना चाहते है और आयात पर निर्भरता कम करना चाहते हैं।