हरियाणा भीषण जल संकट का सामना कर रहा है। जहां एक ओर कुछ जगहों पर भूजल लगभग पूरी तरह से समाप्त हो गया है, वहीं दूसरी ओर कई जगह ऐसी हैं, जहां जलभराव की समस्या है। विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा में बहुत ज्यादा धान लगाने की वजह से ये हालात बने हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने 'मेरा पानी-मेरी विरासत' नामक एक योजना शुरू की है, जिसके तहत सरकार उन किसानों को मुआवजा प्रदान करती है जो अपने खेतों में धान के बजाय अन्य फसलें उगाते हैं या धान लगाने की बजाय खेत खाली छोड़ देते हैं। डाउन टू अर्थ ने हरियाणा के तीन जिलों, करनाल, कुरुक्षेत्र और झज्जर का दौरा किया ताकि इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके। देखिए यह वीडियो रिपोर्ट