उत्तर प्रदेश के खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीददारी बढ़ गई है। फाइल फोटो: रणविजय सिंह 
कृषि

भारतीय खाद्य निगम ने खरीदा 266 लाख टन गेहूं, पिछले साल से 4 लाख अधिक

उत्तर प्रदेश ने पिछले साल 2.20 लाख टन की तुलना में इस साल 9.31 लाख टन की खरीद की है

DTE Staff

भारतीय खाद्य निगम ने चालू रबी विपणन सीजन 2024-25 के दौरान 266 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है, जो पिछले साल के 262 लाख मीट्रिक टन के आंकड़े को पार कर गया है।

रबी विपणन सीजन के तहत गेहूं की खरीद आम तौर पर हर साल 1 अप्रैल को शुरू होती है। हालांकि इस साल अधिकांश राज्यों में लगभग एक पखवाड़े पहले खरीद शुरू हो गई थी।

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो द्वारा जारी विज्ञप्ति में दिए गए आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश और राजस्थान ने अपनी गेहूं खरीद की मात्रा में उल्लेखनीय सुधार दिखाया है। उत्तर प्रदेश ने पिछले साल 2.20 लाख टन की तुलना में इस साल 9.31 लाख टन की खरीद की है, जबकि राजस्थान ने पिछले सीजन के 4.38 लाख टन के मुकाबले इस साल 12.06 लाख टन खरीद की है।

विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि धान की वर्तमान खरीद ने केंद्रीय पूल चावल के स्टॉक को 490 लाख टन से अधिक कर दिया है, जिसमें मिलिंग के बाद प्राप्त होने वाला 160 लाख चावल भी शामिल है। चावल की वार्षिक आवश्यकता लगभग 400 लाख टन है, जबकि 1 जुलाई के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित बफर मानदंड 135 लाख है। इसी तरह खाद्य सुरक्षा के तहत चल रही योजनाओं के लिए सालाना लगभग 184 लाख टन गेहूं की आवश्यकता होती है।