नवंबर का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है, जबकि देश के लगभग हर हिस्से में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं हुआ है। पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात तथा ओडिशा में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है।
वहीं जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया जा रहा है।
वहीं दिल्ली और एनसीआर में मौसम विभाग द्वारा जारी तापमान संबंधी अपडेट को देखें तो यहां अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है।
जबकि दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से एक से तीन डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है।
आज दिल्ली में आसमान के साफ रहने का पूर्वानुमान है। सुबह के समय हवाओं की रफ्तार के आठ किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है, कुछ इलाकों में धुंध व हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार हैं। दिन में दक्षिण-दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने वाली हवाओं की रफ्तार बढ़कर 10 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी। शाम और रात के समय अलग-अलग दिशाओं से चलने वाली हवाओं की गति छह किमी प्रति घंटे तक घट जाएगी। जिसके चलते रात होते-होते फिर से धुंध छाने की आशंका जताई गई है।
देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा जारी मौसम के पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तराखंड के तीन जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश तथा ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है। जबकि मौसम विभाग ने शेष जनपदों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है। साथ ही विभाग ने कहा है कि हफ्ते के उपरांत जैसे ही उत्तर पश्चिमी हवाएं चलेंगी, पहाड़ों में पड़ रही सर्दी मैदानी इलाकों में भी दस्तक देगी।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया है।
घने कोहरे की चादर
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी पंजाब, उत्तर-पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। जबकि हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।
वहीं कल, पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डा में कोहरे की वजह से दृश्यता 100 मीटर, भटिंडा में 200 मीटर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली में दृश्यता 100 मीटर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 300 मीटर, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के बैंगलोर में दृश्यता 100 मीटर रहीं।
कहां होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती प्रसार समुद्र तल से 3.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ। इसके कारण अगले 36 घंटों के दौरान इसी इलाके में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं। इसके बाद, अगले दो दिनों के दौरान इसके धीरे-धीरे पश्चिम की ओर तमिलनाडु व श्रीलंका तटों की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है।
वहीं, चक्रवाती प्रसार से होते हुए हवाओं का एक ट्रफ बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य तक पहुंच रही है और यह मध्य स्तरों तक फैली हुई है। इन दोनों मौसमी गतिविधियों की वजह से 11 से 14 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा केरल और माहे के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ इलाकों में छींटे पड़ने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। आज, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम तथा रायलसीमा में गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा वज्रपात होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने कहा है कि आज, यानी 11 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग इलाकों तेज हवाओं के साथ बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं, इन हिस्सों में सात सेमी (70 मिमी) या उससे अधिक बरस सकते हैं बादल।
समुद्र में उथल-पुथल
चक्रवाती प्रसार के चलते आज, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कई इलाकों और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के आस-पास के हिस्सों, श्रीलंका, तमिलनाडु के तटों, मन्नार की खाड़ी और आसपास के कोमोरिन के इलाकों में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने के आसार हैं।
तूफानी हवाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने या किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने से परहेज करने की सलाह दी है।
तापमान में उतार चढ़ाव
देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान संबंधी मौसम विभाग का अपडेट देखें तो कल, सौराष्ट्र और कच्छ के राजकोट में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं कल, देश के मैदानी इलाकों में दिल्ली के रिज में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, 10 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ी।